Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसके परिवार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. गाजीपुर पुलिस ने शनिवार को मुख्तार अंसारी के गैंग IS-191 के फरार चल रहे इनामिया सदस्य शाहिद पुत्र कुर्बान को माफिया के चचेरे भाई मंसूर अंसारी के घर से गिरफ्तार किया. इसके बाद से मुख्तार अंसारी का चचेरा भाई मंसूर अंसारी फरार चल रहा है और पुलिस उसे खोज रही है. बता दें कि शाहिद मनोज राय हत्याकांड में वांछित अपराधी है. इसके तीन सहयोगियों पर कोर्ट में ट्रायल भी चल रहा है और वह उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बंद भी है.
ADVERTISEMENT
गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया है कि मुख्तार अंसारी के गैंग का 25 हजार का इनामिया अपराधी शाहिद जिसके खिलाफ कोर्ट से सीआरपीसी 82 का नोटिस भी जारी है. बावजूद इसके वो हाजिर न होकर फरार चल रहा था. उसके ऊपर मोहम्दाबाद कोतवाली अंतर्गत मनोज राय हत्याकांड और बाराबंकी में एंबुलेंस मामले में केस दर्ज था. गैंगस्टर का ये आरोपी मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई का घोषित सहयोगी रहा है. ये उसके घर से गिरफ्तार हुआ है. मंसूर अंसारी इसका शरणदाता था, जो फिलहाल फरार है. पुलिस उसको तलाश रही है.
वहीं मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी अभी भी आपराधिक मामलों में फरार है. उसके सवाल पर एसपी ने अंदेशा जताते हुए कहा कि उसकी भी टिप मिली है. पुलिस उस पर भी काम कर रही है. फिलहाल शाहिद पुत्र कुर्बान की गिरफ्तारी के बाद अंसारी परिवार पर अपराधियों को शरण देने का एक नया मामला गाजीपुर पुलिस ने दर्ज कर लिया है, जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म है.
ADVERTISEMENT