गोंडा: हिंदू संगठन के सदस्य ने जान से मारने की धमकी मिलने पर दर्ज करायी शिकायत

भाषा

• 04:33 PM • 07 Jul 2022

उत्तर प्रदेश के गोंडा में हिंन्दू समाज पार्टी के एक कार्यकर्ता ने पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के गोंडा में हिंन्दू समाज पार्टी के एक कार्यकर्ता ने पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के कथित विवादित बयान का समर्थन करने पर उसे जान से मारने की धमकी मिलने का दावा करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार हिंदू समाज पार्टी के प्रवक्ता मोहित राज ने थाने में दी अपनी शिकायत में दावा किया है कि शर्मा का समर्थन करने पर उन्हें फोन एवं संदेश से कई धमकियां मिली हैं. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने गुरुवार को बताया, ‘‘ राज की तहरीर पर परसपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में अब्दुल्ला नामक एक व्यक्ति को नामजद किया गया है जबकि अन्य अज्ञात हैं.

मामले में छानबीन की जा रही है.’’ राज ने शिकायत में आरोप लगाया है कि तीन जुलाई को अब्दुल्ला ने उन्हें फोन किया एवं अगले हफ्ते सिर कलम कर देने की धमकी दी. उन्होंने पुलिस सुरक्षा भी मांगी है. एएसपी ने बताया कि मोहित राज की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है.

गोंडा: दलित युवती को किडनैप कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के बाद गैंगरेप का मामला दर्ज

    follow whatsapp