Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 31 दिसंबर की रात को सड़क हादसे की शिकार हुई बीटेक की छात्रा की हालत अब स्थिर है और पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते 31 दिसंबर की रात करीब नौ बजे एक सैंट्रो कार ने तीन छात्र- छात्राओं को टक्कर मारी थी. हादसे के बाद राहगीरों ने छात्रों को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, हादसे में तीनों को गंभीर चोट आई थीं.
ग्रेटर नोएडा न्यूज़ टुडे: उन्होंने बताया कि हादसे की शिकार बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा स्वीटी कुमारी कोमा में चली गई थी. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है और वह कोमा से भी बाहर आ गई है.
अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने आगे बताया कि आरोपी की पहचान गुलाब सिंह के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ग्रेटर नोएडा: दो फ्लोर के बीच अटकी लिफ्ट और 30 मिनट तक फंसे रहे कई छात्र, ऐसे निकाला बाहर
ADVERTISEMENT