दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बदमाश बिना किसी खौफ के खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे ही एक घटना ग्रेटर नोएडा के अल्फा सेक्टर से सामने आई है, जहां दोस्त की बहन की शादी में गए युवक को करीब आधा दर्जन दबंगों ने गन पॉइंट पर बंधक बनाया. जिसके बाद सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की और अधमरा करके छोड़ दिया. सूचना पाकर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी की तलाश शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
शादी से गन पॉइंट पर उठाकर युवक पर जानलेवा हमला
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के अल्फा में स्थित वाईएमसीए फार्म हाउस मे 9 मार्च को उज्जवल अपनी दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के लिए आया था. फार्म हाउस के बाहर गाड़ी खड़ी करने के बाद जैसे ही वह खिड़की खोल कर बाहर निकलने लगा तभी कुछ बदमाश गाड़ी में बैठ गए और गन पॉइंट पर पीड़ित को सिरसा गोल चक्कर के पास सुनसान जगह ले गए. बदमाशों ने पीड़ित के साथ लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट की.
युवक की हालत गंभीर
घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अभी भी युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़ित के पिता सत्येंद्र ने बताया कि बीती 9 तारीख को उनका छोटा बेटा वाईएमसीए फार्महाउस में अपने दोस्त की बहन की शादी में कन्यादान करने गया था. जैसे ही उनका बेटा घर जाने के लिए बाहर निकला और अपनी गाड़ी में बैठने लगा तो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर उसे अपने साथ ले गए. बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.
पीड़ित के पिता ने बताया कि उनके बेटे के साथ गए नौकर और एक दोस्त ने उनके बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पिता ने आरोप लगाया कि इस पूरी घटना के पीछे श्यामवीर बिधूड़ी और उसके साथियों का हाथ है. श्यामवीर बिधूड़ी की लड़ाई किसी से पूर्व में हुई थी, जिनके साथ मेरा बेटा भी रहता था. इस बारे में जब पुलिस तो हमने बताया तो पुलिस ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.
ADVERTISEMENT