उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) से एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. खबर है कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के इंडस्ट्री एरिया से काम करके लौट रही एक महिला को उसके पति ने कथित तौर पर चाकू से गोद दिया. आरोप यह भी है कि इस दौरान युवक ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
वहीं, युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि यह दोनों पति-पत्नी हैं. पुलिस का दावा है कि पति ने ये वारदात पत्नी के अवैध संबंधों के शक पर की है. फिलहाल, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
शक एक ऐसी चीज है जो किसी भी रिश्ते को तुड़वा सकती है और किसी की जान भी ले सकती है. ऐसा ही कुछ शनिवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे ग्रेटर नोएडा के थाना सुरजपुर क्षेत्र इंडस्ट्री एरिया में हुआ. जब रामगोविंद नामक शख्स ने कथित तौर पर शक के चलते अपनी पत्नी पूजा को मौत की नींद सुला दिया और खुद को भी बुरी तरह घायल कर दिया.
आपको बता दें कि 3 साल पहले पूजा और रामगोविंद की शादी हुई थी. इसके बाद से ही पति-पत्नी दोनों एक साथ ग्रेटर नोएडा सुरजपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगे थे.
मगर तीन साल बीत जाने के बाद कुछ महीनों से पत्नी पूजा कमरा किराए पर लेकर अकेले रह रही थी और एक निजी कंपनी में काम कर रही थी. इसी के चलते राम गोविंद को शक हुआ कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध हैं, जिसके साथ पूजा रह रही है. आरोप है कि इसी के चलते रामगोविंद ने शनिवार की शाम ताबड़तोड़ कई बार चाकू से पूजा पर हमला कर उसे घायल कर दिया और अपने आप को भी चाकू मार लिया.
इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पूजा की मौत हो गई, जबकि रामगोविंद का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है.
ग्रेटर नोएडा में विदेशी महिलाओं, नशे के जखीरे संग कर रहे थे रेव पार्टी, यूं पकड़े गए सारे
ADVERTISEMENT