ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र के गांव नीमका में एक बीमार पालतू कुत्ते ने गली में निकल रहे पड़ोसी पर भौंक दिया. इतनी सी बात में मोनू को गुस्सा आ गया. मोनू तुरंत घर गया और तमंचे लेकर आया. उसने डॉगी के गर्दन में गोली मार दी. गोली लगने से डॉगी की हालत गंभीर है. कुत्ते मालिक अब्दुल कलाम ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
गंभीर रूप से घायल अवस्था मे पशु चिकित्सालय में पड़ा कुत्ता एक पालतू डॉगी है जिसका नाम रॉकी है. दअरसल बीते 26 मई को अब्दुल कलाम घर के बाहर सड़क पर इसे टहला रहे थे तभी अचानक पड़ोसी मोनू पास से गुजरा तो रॉकी ने इसके ऊपर भौंकना शुरू कर दिया. इतनी सी बात में मोनू घर से तमंचा लेकर आया और उसकी गर्दन पर गोली मार दी.
थाना जेवर प्रभारी ने बताया कि घायल अवस्था मे डॉगी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं डॉगी के मालिक अब्दुल कलाम व उनके बेटे की तहरीर पर मोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
नोएडा: पुलिस की चलती मोटरसायकिल में लगी आग, कांस्टेबल और होमगार्ड ने कूदकर बचाई जान
ADVERTISEMENT