ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पॉश सोसाइटी के ग्रीन एरिया में गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अफसर को मार डाला!

अरुण त्यागी

• 06:16 PM • 07 Aug 2024

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इलाके में हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं ने यहां के निवासियों की नींदें उड़ा रखी हैं. इसी कड़ी में बिसरख थाना क्षेत्र की एक पॉश सोसाइटी के ग्रीन पार्क में हुई हाईप्रोफाइल हत्याकांड ने सबको चौंका कर रख दिया है.

UPTAK
follow google news

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इलाके में हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं ने यहां के निवासियों की नींदें उड़ा रखी हैं. इसी कड़ी में बिसरख थाना क्षेत्र की एक पॉश सोसाइटी के ग्रीन पार्क में हुई हाईप्रोफाइल हत्याकांड ने सबको चौंका कर रख दिया है. जिस शख्स की हत्या हुई, वो गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अफसर थे. सोसाइटी के ग्रीन एरिया में दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं. आइए आपको विस्तार से इस मामले की जानकारी देते हैं.  

यह भी पढ़ें...

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. यहां पर आए दिन मोबाइल व चेन लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं. अब एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और हत्यारे मौके से फरार हो गए हैं. मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की स्टेलर जीवन सोसायटी का है. यहां बुधवार की दोपहर में एक बुजुर्ग व्यक्ति मृत अवस्था में मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है. 

क्या कह रही है पुलिस? 

डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेलर जीवन सोसायटी के पास ग्रीन बेल्ट में एक बेंच पर बुजुर्ग व्यक्ति मृत अवस्था में मिले. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां देखा कि व्यक्ति के सर में चोट लगी हुई है. चोट किस कारण से लगी है इसकी अभी जानकारी नहीं हो पाई है. लगता है कि सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या की गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चोट किस चीज से की गई है, यह कंफर्म हो पाएगा.

मरने वाला शख्स कौन?

डीसीपी ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान हरिप्रसाद के रूप में हुई है. हरिप्रसाद स्टेलर जीवन सोसाइटी में ही रहते थे. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. परिजन मौके पर मौजूद हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर और मौके से फॉरेंसिक के द्वारा जुटाए गई साक्ष्यों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

    follow whatsapp