हमीरपुर: चार साल की बच्ची से रेप के आरोप में 70 साल का बुजुर्ग गिरफ्तार

भाषा

• 10:18 AM • 30 Dec 2021

हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में पुलिस ने चार साल की बच्ची से रेप के आरोप में 70 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति को…

UPTAK
follow google news

हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में पुलिस ने चार साल की बच्ची से रेप के आरोप में 70 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने इस मामले में पहले छेड़खानी का मामला दर्ज किया था, लेकिन चिकित्सीय परीक्षण और अदालत में पीड़िता के बयान से रेप की पुष्टि के बाद रेप की धारा बढ़ाई गई है.

भरुआ सुमेरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र तिवारी ने गुरुवार को बताया कि चार साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार की घटना 24 दिन पुरानी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले छेड़खानी का मामला दर्ज हुआ था. उन्होंने बताया कि चिकित्सीय परीक्षण और अदालत में दर्ज पीड़िता के बयान से रेप की पुष्टि के बाद बलात्कार की धारा बढ़ाई गई है.

तिवारी ने बताया कि 70 साल के बुजुर्ग आरोपी स्वामीदीन प्रजापति को बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया.

कासगंज में दरिंदगी! ’20 रुपये का लालच देकर 9 साल की मासूम से रेप’, 40 वर्षीय आरोपी फरार

    follow whatsapp