Hamirpur News: हमीरपुर जिले में बुधवार सुबह प्लास्टिक के बोरे में बंद तकरीबन 30 साल के एक युवक की लाश सड़क पर पड़ी मिली, जिससे हड़कंप मच गया. आपको बता दें कि पुलिस ने जब बोरे को खुलवा कर देखा तो खून से सना शव मिला. मिली जानकारी के अनुसार, बोरे में बंद शव को फेंके जाने का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है, जिसके आधार पर हत्यारे की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि हत्या की यह वारदात सदर कोतवाली इलाके में पुराने बेतवा घाट की है. यहां पुराने बेतवा घाट को जानी वाली सड़क पर बुधवार सुबह एक बोरे में पैक शव पर जब लोगों की नजर पड़ी तो इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना यूपी 112 पुलिस सहित सदर कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने जब बोरे को खोला तो बोर के अंदर एक पॉलीथीन में पैक शव था, जिसे देखने पर पता चला की धारदार हथियार से युवक को काटा गया है और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी. मगर किन्ही वजहों से इसे बीच रास्ते छोड़ कर हत्यारा फरार हो गया.
पुलिस ने क्या कहा?
हमीरपुर न्यूज़: हमीपुर के एसपी शुभम पटेल ने कहा, “हत्या का जल्द से जल्द खुलासा हो, इसके लिए पुलिस महकमे के आला अधिकारियों सहित पुलिस की कई टीमें सक्रीय हो गई हैं. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें हत्यारा शव को बाइक से ले जाता दिखा है.”
CBI ने हमीरपुर में डाला डेरा, फर्जी प्रमाण पत्रों से सेना में भर्ती मामले की हो रही जांच
ADVERTISEMENT