Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ऑनलाइन लूडो गेम में हार जाने पर दो दोस्तों पर अपने ही दोस्त की हत्या करने का आरोप लगा है. आरोप है कि दोनों ने अपने दोस्त की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया. बता दें कि पुलिस अभी तक मृतक के शव को खोज नहीं पाई है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी दोस्त नौशाद और फैजान को अपने दोस्त नाजिश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक की आईडी समेत नगदी भी बरामद कर ली है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला हापुड़ के हापुड देहात थाना क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां तीन दोस्त ऑनलाइन लूडो खेल रहे थे. तीनों दोस्तों के नाम नाजिश, नौशाद और फैजान थे. लूडो गेम में नाजिश ने अपने दोनों दोस्तों को हरा दिया था और अपने दोस्तों के पैसे जीत गया था.
आरोप है कि इस बात पर गुस्सा होकर दोनों ने मिलकर नाजिश का गला घोट दिया और उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों ने मृतक की लाश को नहर में फेंक दिया.
यूं हुआ मामले का खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक को उसके परिजन खोज रहे थे. परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस जांच में सामने आया कि नाजिश के दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है और उसके शव को नहर में फेंक दिया है.
बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने नौशाद और फैजान के साथ सख्ती से पूछताछ की तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हो गया. दोनों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म मान लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों ऑनलाइन लूडो में रुपए हार गए थे. नाजिश उनसे रुपये मांग रहा था, जिस वजह से उन दोनों ने उसकी गला घोट कर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर सीओ सिटी अशोक सिसोदिया ने बताया, “थाना हापुड देहात क्षेत्रांतर्गत 2 युवकों द्वारा लूडो खेलते समय पैसा हार जाने के कारण अपने साथी युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को बाइक पर रखकर नहर में डाल दिया गया. इस संबंध में थाना हापुड़ देहात पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.”
ADVERTISEMENT