यूपी के हरदोई जिला कारागार में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक बंदी लहूलुहान हालत में बैरक के शौचालय में पड़ा मिला. कैदी के गर्दन पर ब्लेड से कटने का गंभीर घाव था. आनन-फानन में जेलकर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक दहेज हत्या के मामले में 21 महीने से जेल में निरुद्ध था. आज दोपहर गणना के समय उसके न मिलने पर बंदी की खोजबीन की गई तो वो लहूलुहान हालत में शौचालय में पाया गया. जेल कारागार प्रशासन द्वारा उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ADVERTISEMENT
जिला कारागार प्रशासन ने इसे आत्महत्या बताया है और मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
हरदोई के जिला कारागार में आज उस समय हड़कंप मच गया जब जिला कारागार से एक कैदी की खुदकुशी की खबर आई. दरअसल थाना सांडी के काईमऊ गांव का रहने वाले सलमान (25) पुत्र नौशाद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस ने 19 सितंबर 2020 को सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तब से सलमान जेल में बंद था. जिला कारागार प्रशासन के मुताबिक सलमान का भाई शाहरुख उससे मिलने आया था. मुलाकात के बाद बंदियों की गिनती शुरू की गई तो एक बंदी कम निकला.
गायब बंदी की खोजबीन की गई तो लहूलुहान हालत में शौचालय में मिला. उसका गला ब्लेड से रेता हुआ पाया गया. आनन-फानन में उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में जेलर के मुताबिक दहेज हत्या के आरोपी ने ब्लेड से अपना गाला काटकर खुदकुशी की है.
वहीं सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर जेल के अंदर ब्लेड कैसे पहुंचा. फिलहाल मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पैसे नहीं मिले तो पिता के सामने बेटे ने मां के सिर पर ईंट मारकर की हत्या- हरदोई पुलिस
ADVERTISEMENT