हरदोई: युवक ने सुसाइड कर पुलिस और पत्नी को बताया जिम्मेदार, जानिए सुसाइड नोट में क्या है

प्रशांत पाठक

• 03:21 PM • 16 Aug 2022

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक 35 साल के युवक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिख पुलिस और पत्नी को जिम्मेदार बताया है.…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक 35 साल के युवक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिख पुलिस और पत्नी को जिम्मेदार बताया है. सुसाइड नोट के मुताबिक पति-पत्नी के बीच झगड़े में पुलिस की दखलअंदाजी पति को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें...

युवक ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर अपनी मौत के लिए चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों को जिम्मेदार ठहराया है. मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में उसने पुलिस के लिए अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है. सुसाइड करने से पहले अपनी मौत के पीछे पुलिस को जिम्मेदार ठहराना और पुलिस के लिए अभद्र टिप्पणी करने का यह एक महीने के अंदर दूसरा मामला सामने आया है.

मृतक ने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी , ससुराल के कुछ लोगों को भी जिम्मेदार बताया है. सुसाइड नोट में पुलिस का नाम सामने आने पर हरदोई पुलिस पूरे मामले को अभी दबाने में जुटी हुई है. एसपी के मुताबिक अभी उन्हें मीडिया के माध्यम से ही सुसाईड नोट की जानकारी मिली है, लेकिन इसको लेकर पुलिस को कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है.

ये सुसाइड नोट शहर कोतवाली अंतर्गत राधा नगर मोहल्ले में रहने वाले 35 साल के रघुवीर उर्फ राजू तिवारी के परिवार वालों को मिला है. राजू का शव 15 अगस्त सोमवार को उनके घर में बरामद किया गया था. मृतक ने घर के अंदर जंगले से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. मृतक की शादी सांडी चुंगी की रहने वाली सोनम के साथ दस साल पहले हुई थी. जिसके बाद से वो अपनी पत्नी के साथ अपने मकान में रहता था. जबकि उसका दूसरा भाई और उसकी मां दूसरे मकान में रहते थे.

मृतक की मां का आरोप है कि 14 अगस्त की रात राजू का अपनी पत्नी सोनम के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद राजू के ससुराल वाले उसके घर पर आए उनकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. जिसके बाद वो और राजू का छोटा भाई भी उनके घर पहुंचे थे. घटना के दौरान पुलिस के सामने विवाद होने पर पुलिस ने राजू की पत्नी को उसके घरवालों के साथ मायके भेज दिया, जबकि छोटे भाई को पकड़कर थाने ले गई, जहां उसकी मां ने उसे जाकर छुड़ाया. अगले दिन परिवार वालों को उसकी मौत की खबर मिली. मृतक की मां का आरोप है पति-पत्नी के झगडे़ में कई बार पुलिस आई.

हरदोई: प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी ने खुद को गोली मारी, सामने आई बेवफाई से जुड़ी ये कहानी

    follow whatsapp