Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पति के ऊपर अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने का आरोप लगा है. आरोप है कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी को इतनी क्रूरता से मारा कि उसकी मौत हो गई. आपको बता दें कि कानपुर में पति की प्रताड़ना से पत्नी की मौत का 4 दिनों में यह दूसरा मामला है.
ADVERTISEMENT
दरअसल यह पूरा मामला कानपुर के महाराजपुर से सामने आया है. यहां खेत में धान कूटने गई पत्नी का किसी बात पर अपने पति से विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि विवाद से आरोपी पति इतना नाराज हुआ कि उसने धान कूटने वाले डंडे से ही अपनी पत्नी को मारना चालू कर दिया. आरोप है कि जब डंडा टूट गया तो उसने अपनी लाठी से ही अपनी पत्नी का कथित तौर पर मुंह कुचल दिया.
जानकारी के अनुसार पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. जानकारी मिलने पर मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कल ली है. इसी के साथ पुलिस द्वारा आरोपी पति की तलाश जारी है.
इस पूरे मामले पर मृतका के भाई ने कहा है कि मेरी बहन की उसके पति ने हत्या कर. वह धान कूटने गई थी तभी उसके पति ने उसे पहले डंडे से मार डाला फिर जब डंडा टूट गया तो उसने लाठी से इतना मारा कि उसकी बत्तीसी तक बाहर निकल आई. वह हत्या करके फरार हो गया है.
इस पूरे मामले पर तेज स्वरूप सिंह (एसपी आउटर) ने बताया कि, महाराजपुर से हत्या का मामला सामने आया है जिसमें पति पत्नी दोनों धान कूटने गए थे. किसी बात पर विवाद हो गया तो पति ने पत्नी की डंडे से हत्या कर दी है. केस दर्ज किया गया है. आरोपी पति की तलाश की जा रही है.
कानपुर: सौतेले बेटे ने 32 दिन बाद कब्र से निकलवाया मां का शव, मामा पर लगाया हत्या का आरोप
ADVERTISEMENT