देवरिया में 6 लोगों की हत्या मामला: 4 और लोगों की हुई गिरफ्तारी, अब तक कुल इतने पकड़े गए

राम प्रताप सिंह

• 01:51 PM • 04 Oct 2023

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को हुई सनसनीखेज घटना के बारे में जिसने भी सुना, वह हैरत में पड़ गया. दरअसल,…

UPTAK
follow google news

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को हुई सनसनीखेज घटना के बारे में जिसने भी सुना, वह हैरत में पड़ गया. दरअसल, यहां रुद्रपुर क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों समेत कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई. आपको बता दें कि यहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की सत्य प्रकाश दुबे के पक्ष के लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उसके बाद हुए संघर्ष में सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी किरण, बेटी सलोनी और नंदिनी तथा बेटे गांधी की हत्या कर दी गई. मालूम हो कि मंगलवार तक पुलिस ने इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में ताजा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए दोषियों को किसी भी कीमत पर ना बख्शने के सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं, विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा है.

‘देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्रवाई तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.” मुख्यमंत्री ने इसी पोस्ट में लिखा, ‘इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.’

अखिलेश ने सरकार को यूं घेरा

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वारदात की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, “देवरिया की घटना शासन की विफलता और कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही या संलिप्तता की वजह से घटित हुई है. काश मुख्यमंत्री जी के दुख प्रकट करने से लोगों का जीवन वापस आ जाता.” उन्होंने कहा, ‘एक उच्च स्तरीय जांच ही इस हत्याकांड की परतों के पीछे की परत उतार कर न्याय कर सकती है. ये जांच तत्काल हो.’

    follow whatsapp