UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला दारोगा के बेटे पर ही महिला सिपाही के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है. पीड़ित महिला सिपाही कानपुर क्राइम ब्रांच में तैनात है. पीड़िता ने अब महिला दारोगा और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. महिला सिपाही का कहना है कि उसे इतना परेशान किया गया है, जिससे वह सुसाइड करने तक की सोच रही थी.
ADVERTISEMENT
कानपुर से आया ये पूरा मामला क्या है?
कानपुर में पुलिस विभाग में तैनात महिला सिपाही ने महिला दारोगा अनीता यादव और उसके बेटे नवनीत यादव के खिलाफ कानपुर के चकेरी थाने में केस दर्ज करवाया है. महिला सिपाही ने शिकायत में लिखा, महिला दारोगा ने उसको कानपुर में अपने घर पर बुलाया था. महिला दारोगा कानपुर में ही अपने घर पर रहती है. उसके पति भी पहले पुलिस में दारोगा थे. मगर उनकी मौत हो चुकी है.
महिला सिपाही का आरोप है कि महिला दारोगा ने अपने बेटे नवनीत यादव से मिलते हुए कहा था कि उसकी भी जल्द पुलिस में नौकरी लग जाएगी. महिला सिपाही के मुताबिक, नवनीत ने उसे फिर अपने घर बुलाया. फिर मुझे कुछ पिलाया और रेप कर डाला. जब उसने इस मामले की जानकारी महिला दारोगा को दी तो उन्होंने कहा कि वह मेरी शादी अपने बेटे से करवा देंगी.
अबॉर्शन भी करवाया और…
महिला सिपाही का आरोप है, शादी के नाम पर महिला दारोहा ने मेरे नाम से 15 लाख का लोन भी ले लिया. उसकी किश्त उसे ही भरनी पड़ रही हैं. इसके बाद वह दो बार प्रेग्नेंट हुई. मगर उसका जबरन अबॉर्शन करवा दिया गया. मगर महिला दारोगा और उसका बेटा शादी के लिए तैयार नहीं हुए. एक दिन जब उसने पुलिस के पास जाने की बात कही तो महिला दारोगा ने अपने बेटे के साथ उसकी झूठी शादी करवा दी. मगर इसके बाद नवनीत उसके साथ खूब मारपीट करने लगा.
महिला सिपाही का कहना है कि उसे इतना परेशान किया गया है कि उसने सुसाइड करने तक का सोच लिया. मगर अब वह पुलिस के पास आई और पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. बता दें कि कानपुर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर महिला सिपाही की तरफ से चकेरी थाने में महिला दारोगा और उनके बेटे नवनीत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने कहा, महिला सिपाही हमारे कानपुर कमिश्नरेट में तैनात है. उसकी शादी के नाम पर एक महिला दारोगा के बेटे ने शोषण किया है. महिला दारोगा और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT