कन्नौज का सोनू उर्फ कुलदीप नोएडा में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया, फिर पता चली उसकी शर्मनाक हरकत

भूपेंद्र चौधरी

24 Aug 2024 (अपडेटेड: 24 Aug 2024, 05:30 PM)

UP News: नोएडा के फेस-2 पुलिस चेंकिग अभियान चल रही थी. तभी पुलिस की कन्नौज के बदमाश कुलदीप के साथ मुठभेड़ हो गई. जानिए ये पूरा मामला.

Noida

Noida

follow google news

UP News: नोएडा पुलिस  को कन्नौज निवासी कुलदीप उर्फ सोनू की काफी दिनों से तलाश थी. मगर वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहे थे. उसके ऊपर गंभीर आरोप थे. आरोप था कि उसने ऑटो में महिला को लेकर जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की और फिर रेप की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी. 

यह भी पढ़ें...

इसी बीच नोएडा के फेस-2 पुलिस चेंकिग अभियान चल रही थी. तभी पुलिस को सामने से ऑटो आते हुए दिखा. पुलिस ने ऑटो को रुकने का इशारा किया. मगर ऑटो नहीं रुका. इसी बीच ऑटो ने अपनी रफ्तार भी तेज कर दी और रास्ता बदल कर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस को अब ऑटो पर शक हो गया था. ऐसे में पुलिस भी ऑटो को रोकने की कोशिश करने लगी. तभी ऑटो पुलिया से टकराया और उसमें बैठे बदमाश ने फौरन पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस की हो गई मुठभेड़

बता दें कि पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. बाद में जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो सामने आया कि पुलिस के हत्थे कुलदीप ही लग गया. बता दें कि पुलिस को कुलदीप की तलाश काफी समय से थी. मगर वह हमेशा बच निकलने में कामयाब हो रहा था.  

कौन है कुलदीप?

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया, बदमाशों का नाम कुलदीप और सोनू है. दोनों कन्नौज के रहने वाले हैं. इसमें जो कुलदीप है, वह काफी शातिर किस्म का अपराधी है. उसके खिलाफ 6 से अधिक केस दर्ज हैं. कन्नौज में ही उसके खिलाफ मारपीट और रेप का केस दर्ज है. घटना के बाद वह फरार हो गया था और नोएडा आ गया था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

    follow whatsapp