रेप होना किसी भी महिला के साथ बड़ा अन्याय है और उसके आरोपी को सजा भी मिलनी चाहिए लेकिन कानपुर में रेप का एक अजीब तरह का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने साथ रेप होने का आरोप लगाकर पड़ोसी युवक के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई. फिर 48 घंटे के अंदर ही उस आरोपी की पत्नी ने भी पीड़ित महिला के पति के खिलाफ अपने साथ रेप करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया.
ADVERTISEMENT
मामले में पहली महिला के आरोपी और दूसरी महिला के पति को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि दूसरी महिला के साथ रेप के आरोपी और पहली महिला के पति की पुलिस गिरफ्तारी करने की तैयारी में है. दोनों महिलाओं का पुलिस ने मेडिकल जांच भी कराया है.
सचेंडी इलाके की रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसी महिला के पति पर अपने साथ रेप करने का आरोप लगाते हुए 18 फरवरी को सचेंडी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस इस मामले में महिला का मेडिकल कराकर जांच करके कार्रवाई कर रही थी तभी सोमवार को 48 घंटे बाद आरोपी पड़ोसी की पत्नी भी सचेंडी थाने पहुंच गई. उसने पीड़ित महिला के पति पर अपने साथ रेप करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने की एप्लीकेशन दे दी.पुलिस ने तहरीर के आधार के आधार पर दूसरी महिला की भी एफआईआर लिख दी.
इस दौरान पुलिस ने पहली महिला से रेप करने वाले दूसरी महिला के पति को गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि दूसरी महिला से रेप करने वाले पहली महिला के पति को अभी गिरफ्तार करना बाकी है. इस मामले में सबसे हैरानी इस बात की है कि दोनों महिलाएं एक ही गांव की रहने वाली हैं. दोनों एक ही जाति से ताल्लुक रखती हैं. दोनों के पति एक ही व्यवसाय-दूध का कारोबार करते हैं. दोनों पड़ोसी महिलाएं हैं.
एसीपी पनकी निशांत शर्मा ने बताया कि 18 तारीख को सचेंडी में एक महिला ने पड़ोसी युवक पर अपने साथ रेप करने का आरोप लगाया था. आज उस आरोपी की पत्नी ने पीड़ित महिला के पति पर अपने साथ रेप करने की एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में पहले वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, दूसरी महिला का मेडिकल जांच कराने को भेजा गया है.
ADVERTISEMENT