Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हॉस्टल के बेसमेंट में हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त समेत वरिष्ठ अधिकारी व फोर्स वहां पहुंच गयी. साथी छात्र का खून से लथपथ शव मिलने से हॉस्टल के अन्य छात्रों में हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT
कानपुर में MBBS स्टूडेंट का बर्थडे पार्टी में कत्ल!
मथुरा के आशा मंडी निवासी 24 वर्षीय साहिल सारस्वत रामा यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. वह यूनिवर्सिटी के ओल्ड बॉयज हॉस्टल के कमरा नंबर 127 में अपने रूम पार्टनर अमित गौतम के साथ रहता था. पुलिस प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि 24 नवंबर को साहिल का जन्मदिन था और शनिवार रात को पार्टी हुई थी, जिसमें जमकर शराब और नॉनवेज का सेवन किया गया. इसके बाद सुबह जब गार्ड जय सिंह ने शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये.
बर्थडे पार्टी के बाद मिली लाश
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की गहनता से जांच की और साक्ष्य जुटाए. बताया जा रहा है कि साहिल की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है. उसके कपड़े भी खून से सने हुए थे. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि छात्र के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जा रहा है. पूरे पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर पता चला कि रात करीब पौने दो बजे तक साहिल पूरी तरह सक्रिय था, हॉस्टल के बाहर से किसी के आने का कोई सबूत नहीं मिला. ऐसे में इस बात के सबूत मिल रहे हैं कि यह पूरी घटना हॉस्टल के अंदर ही हुई थी. जल्द ही मामले का निपटारा कर लिया जायेगा.
परिवार ने लगाया ये आरोप
परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है, अपने बेटे का शव लेने आए रिश्तेदारों के मुताबिक उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मिलने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया. पुलिस ने अभी तक उन्हें वहां बेटे का शव देखने की इजाजत नहीं दी है. परिवार का आरोप है कि वे पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं और वे चाहते हैं कि उनके बेटे के शव का पोस्टमॉर्टम आगरा में हो.
ADVERTISEMENT