कानपुर के श्याम नगर में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात एक शख्स के बंद पड़े मकान में बदमाशों ने ‘चोरी’ करने के लिए धावा बोल दिया. मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका में रहने वाले वाले विजय अवस्थी नामक शख्स का कानपुर में मकान है और CCTV कैमरों की फुटेज की मदद से उन्होंने देखा कि उनके घर में बदमाश घुस आए हैं. इसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी.
ADVERTISEMENT
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने तत्काल मकान को घेर लिया. इसी दौरान पुलिस को देखकर बदमाश घर से निकलकर भागने लगे. आरोप है कि पानी की टंकी के पास एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस बाद हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से हमीरपुर जिले का रहने वाला सोनू नामक बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस का ये ऑपरेशन रात बराह बजे से सुबह साढ़े तीन बजे तक चला. इस दौरान पुलिस ने बाकी बदमाशों को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग अभियान भी चलाया.
मामले में पुलिस ने क्या बताया?
इस मामले में डीसीपी (कानपुर ईस्ट) प्रमोद कुमार ने बताया कि अमेरिका में रहने वाले घर के मालिक विजय अवस्थी ने CCTV कैमरे की लाइव फुटेज देखने के बाद घर में घुसे बदमाशों की सूचना पुलिस तक पहुंचाई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग की, जिसके बाद क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.
वहीं, पुलिस ने विजय अवस्थी से बात करके कानपुर में रहने वाली उनकी बहनों को मौके पर बुलवाया और घर के सभी कमरों में लगे तालों को चेक भी करवाया.
कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लिया VRS, BJP के टिकट पर इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
ADVERTISEMENT