सिपाही चाचा के साथ ‘हनीट्रैप’ के आरोप पर ‘एके-47’ भतीजी बोली- ‘नहीं लिया पैसा, रेप होने..’

रंजय सिंह

• 11:52 AM • 03 Jan 2023

Kanpur News Hindi: कानपुर जिले में एक व्यापारी को अपने ‘हनीट्रैप’ के रैकेट में फंसाने वाली सिपाही चाचा की ‘एके-47’ वाली भतीजी मंगलवार को पुलिस…

UPTAK
follow google news

Kanpur News Hindi: कानपुर जिले में एक व्यापारी को अपने ‘हनीट्रैप’ के रैकेट में फंसाने वाली सिपाही चाचा की ‘एके-47’ वाली भतीजी मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस खुद अपनी सफाई देने पहुंच गई. लड़की ने पुलिस कमिश्नर को एप्लीकेशन देकर शिकायत की कि मेरे ऊपर व्यापारी हरीश चंद्र पांडेय ने गलत आरोप लगाए हैं, वह खुद मुझे परेशान कर रहा था. बता दें कि सोशल मीडिया पर एके-47 के साथ फोटो खिंचवाने वाली यह लड़की ‘एके-47’ भतीजी के नाम से चर्चित है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक, लड़की अपने चाचा सिपाही रविंद्र के साथ देश के कई शहरों में कई व्यापारी और अधिकारियों पर रेप का केस दर्ज करा चुकी है. मध्य प्रदेश के छतरपुर में इसी चक्कर में वह जेल भी गई थी. कानपुर के व्यापारी हरीश चंद्र पांडेय ने उसके खिलाफ कल्याणपुर थाने में FIR लिखाई थी.

व्यापारी हरीश चंद्र पांडेय के मुताबिक, लड़की ने अपने चाचा के साथ मिलकर मुझे अपने हनीट्रैप में फंसाया था फिर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी.

कानपूर न्यूज़: बता दें कि अपनी भतीजी के चक्कर में सिपाही चाचा रविंद्र को कानपुर पुलिस के अधिकारियों ने जांच के बाद पुलिस सेवा से बर्खास्त भी कर दिया है.

पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंच लड़की ने आरोप लगाया कि मैंने हरिश्चंद्र पांडेय को नहीं फंसाया,  बल्कि उसने ही मुझे फंसाया था. लड़की ने आगे कहा कि मुझ पर गलत आरोप लगाए गए हैं, जिन लोगों ने मेरे साथ रेप किया. उनके खिलाफ मैंने FIR लिखाई है. मैंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया है. लड़की का कहना है कि वह झांसी में पढ़ाई करती है.

एके-47 के साथ अपनी फोटो वायरल होने पर लड़की ने कहा कि मैंने एक महिला सिपाही से रेस्टोरेंट में उसकी राइफल लेकर फोटो खिंचाई थी. फिर किसी ने उस फोटो को वायरल कर दी.

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पूरा मामला पढ़ें-

कानपुर: ‘एके-47’ भतीजी सिपाही चाचा के साथ मिलकर करती थी ‘हनी ट्रैप’, जानें पूरा मामला

    follow whatsapp