विधवा मां से बात करता था शख्स, बेटों ने दोस्तों के साथ मिल रची ऐसी साजिश, पुलिस भी रह गई सन्न

रंजय सिंह

• 03:05 AM • 19 Jun 2023

Kanpur News: अभी तक आपने अपहरण की तमाम घटनाएं सुनी होगी. अपहरण की ज्यादातर घटनाएं पैसा और फिरौती के लिए होती हैं. कभी-कभी आपसी दुश्मनी…

UpTak

UpTak

follow google news

Kanpur News: अभी तक आपने अपहरण की तमाम घटनाएं सुनी होगी. अपहरण की ज्यादातर घटनाएं पैसा और फिरौती के लिए होती हैं. कभी-कभी आपसी दुश्मनी के लिए भी अपहरण की घटनाएं सामने आती हैं. मगर अब जो घटना हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुन आप भी सन्न रह जाएंगे. उत्तर प्रदेश के कानपुर से अपहरण की ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे सुन पुलिस भी सकते में है.  

यह भी पढ़ें...

दरअसल कानपुर में दो सगे भाइयों ने ही एक युवक का अपहरण कर लिया. युवक के अपहरण की वजह सुन आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल युवक, उनकी विधवा मां से बात करता था. ये बात दोनों बेटों को पसंद नहीं थी. उन्हें अपनी मां का युवक से बात करना अच्छा नहीं लगता था. इसके बाद दोनों भाइयों ने जो कदम उठाया उससे हड़कंप मच गया. दोनों ने युवक का ही अपरहण कर लिया. 

मां को जब नहीं समझा पाए तो उठा लिया ये कदम

दरअसल कानपुर के रहने वाले 40 साल के ओम शुक्ला की बात दूसरे इलाके में रहने वाली 50 साल की महिला से होती थी. महिला के पति की मौत हो चुकी थी और उसके 2 बच्चे हैं. ओम शुक्ला और महिला अक्सर फोन पर बात किया करते. मगर ये बात महिला के दोनों बच्चों को पसंद नहीं थी. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों बेटों ने अपनी मां से कई बार मना किया कि वह ओम से बात नहीं करें. उन्हें समझाया. मगर मां ने कहा कि वह कभी-कभी ही फोन करता है और इसमें कुछ गलत नहीं है. बताया जा रहा है कि महिला और युवक, पिछले 2 सालों से आपस में बात कर रहे थे.

मिली जानकारी के मुताबिक, जब मां ने अपने बेटों की बात नहीं मानी तो बीते शनिवार की रात करीब 10 बजे दोनों भाइयों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ओम को पकड़ने की योजना बनाई. चारों अपनी कार लेकर ओम के घर के पास पहुंचे और उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया.

कार में डाल कर लिया अपहरण

आरोप है कि इसके बाद चारों ने ओम को कार में डाल दिया और उसका अपरहण कर वहां से भाग गए. मगर घटना को होते हुए ओम के बड़े भाई ने देख लिया. उन्होंने फौरन पुलिस को खबर कर दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में चेंकिग अभियान शुरू कर दिया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

चेंकिग अभियान के दौरान भी अपहरणकर्ता का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद एसीपी अभिषेक पांडे ने दो टीमें बनाकर खोज शुरू की. इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में कार नजर आ गई और पुलिस को कार का नंबर मिल गया. इसके बाद पुलिस ने एक मकान से पीड़ित को बरामद कर लिया और वहां से ही अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया.

बता दें कि पुलिस ने ओम को छुड़ाकर दोनों आरोपी भाई रजत और कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही इनके दोस्त ऋषभ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तो वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर अभिषेक पांडे (एसीपी) ने बताया कि ‘इन दोनों भाइयों को लगता था कि उनकी मां, ओम से बात करती है. इसलिए इन्होंने ओम का ही अपहरण कर लिया. इसमें इनके दो साथियों ने भी इनका साथ दिया. ओम को बरामद कर लिया गया है. आरोपी पकड़े गए हैं.’

    follow whatsapp