पड़ोसी को फंसाने के लिए बेटे ने पुजारी पिता को ही मार डाला, कानपुर से आया सनसनीखेज मामला

रंजय सिंह

• 04:47 AM • 13 Jan 2024

Kanpur: कानपुर पुलिस ने एक बेटे को अपने पिता की हत्या करने के आरोप में अरेस्ट किया है. बेटे पर आरोप है कि उसने अपने पड़ोसियों को फंसाने के लिए अपने ही पिता को मार डाला.

UPTAK
follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपने दुश्मन को फंसाने के लिए अपने ही पिता की जान ले ली. बेटे ने अपने पुजारी पिता की हत्या की और फिर पिता की हत्या का आरोप अपने दुश्मनों पर लगा दिया. पिता की हत्या करने के बाद बेटे ने पुलिस को मामले की सूचना देकर बताया कि उसके पड़ोसियों ने जमीनी विवाद के चलते उसके पिता की हत्या कर दी.  

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने मामले की जांच की. 3 दिन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को अरेस्ट कर लिया है. बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया, मामला खुलता चला गया और आखिर में पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में बेटे को ही गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पिता की हत्या का जो कारण सामने आया, उसे जान पुलिस भी हैरान रह गई.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 9 जनवरी के दिन कानपुर के परमट के बाबा आनंदेश्वर मंदिर परिसर के पुजारी कन्हैया लाल का शव उनके घर से बरामद किया गया. कन्हैया लाल की किसी से दुश्मनी नहीं थी. कन्हैया लाल के बेटे संदीप ने पिता की हत्या का आरोप पड़ोस में रहने वाले नारायण बाजपेई पर लगाया. बेटे ने बताया कि उसका अपने पड़ोसियों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है. वह सभी उसके दुश्मन बन गए हैं. बेटे ने पिता की हत्या के आरोप में नारायण और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज भी करवा दिया.

यूं हो गया खुलासा

बता दें कि पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जब मामले की जांच शुरू की तो पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल जिन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज था, पुलिस को उनके खिलाफ कोई सबूत ही नहीं मिला. ऐसे में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया. 

सीसीटीवी में देखा गया कि घटना वाले दिन मृतक कन्हैया लाल का बेटा संदीप ही पिता के कमरे में गया था. उस समय संदीप के अलावा कमरे में कोई नहीं गया था. संदीप के साथ उसका दोस्त अजय भी था. पुलिस ने जब संदीप से ही सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया और संदीप ने अपना जुर्म मान लिया. 

क्यों की पिता की हत्या?

पूछताछ में संदीप ने बताया, श्याम नारायण बाजपेई मेरे घर की जमीन लेना चाहता था. इसके पहले भी हमने उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया था. इसलिए पिता की हत्या करके उसे केस में फंसाना चाहता था. इस घटना में अजय ने भी संदीप का साथ दिया. 

इस पूरे मामले पर डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया,  हत्या में इस्तेमाल हुआ तमंचा और कारतूस को बरामद कर लिया गया है. बता दें कि संदीप को अपनी पिता की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp