UP News: क्या कोई बहन अपने 5 साल के मासूम भाई की हत्या कर सकती है? दरअसल उत्तर प्रदेश के कानपुर से जो मामला सामने आया है, उसने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है. यहां चचेरी बहन पर आरोप लगा है कि उसने ही अपने 5 साल के चचेरे भाई की हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
आरोप है कि हत्या करने के बाद उसने खुद ही अपने चचेरे भाई के शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया. हैरानी की बात ये है कि चचेरी बहन ने खुद पर लगे चोरी के आरोपों का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
2 दिन से लापता था मासूम
दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के सजेती इलाके में बीरबलपुर गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले संजय निषाद का 5 साल का बेटा पिछले 2 दिनों से लापता था. संजय ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मगर मासूम का कुछ पता नहीं चला.
ऐसे में पुलिस ने पीड़ित के घर के आस-पास ही तलाशी लेनी शुरू की. इसी दौरान पुलिस संजय के बगल में रहने वाले उसके रिश्ते के भाई रमेश के घर पहुंची. रमेश गुजरात में नौकरी करता है. घर में उसकी 17 साल और 7 साल की बेटी थी.
जांच के दौरान पुलिस को दिखा गड्ढा और...
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस जब रमेश के घर में बने पशुओं की जगह पर गई तो वहां उसे मिट्टी खुदी हुई दिखाई दी. पुलिस को कुछ शक हुआ. ऐसे में पुलिस ने खुदाई शुरू कर दी. इसी दौरान मासूम का शव बरामद कर लिया गया.
छोटी बहन ने सब कुछ बता दिया
बता दें कि पुलिस ने वहां मौजूद दोनों लड़कियों से पूछताछ करनी शुरू कर दी. 17 साल की नाबालिग युवती ने पुलिस को कुछ भी नहीं बताया. ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने 7 साल की छोटी लड़की से बात की. इस दौरान उसने बता दिया कि दीदी ने ही छोटे को मारा है और यहां दफनाया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जब 17 वर्षीय लड़की से सख्त पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके चाचा के घर में कोई भी बात होती थी तो उसपर ही आरोप लगा देते थे. पिछले दिनों उनके यहां चोरी हुई थी, उसका आरोप भी मुझपर लगा दिया गया था. इसलिए उसने इस बात का बदला लेने के लिए छोटे को मार डाला.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एडीसीपी अंकित शर्मा ने बताया, शव बरामद कर लिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. लड़की ने अपना जुर्म मान लिया है.
ADVERTISEMENT