Lakhimpur Kheri news: खीरी थाना क्षेत्र के ओयल कस्बे में बने मदर चाइल्ड केयर हॉस्पिटल यानी प्रभारी जिला अस्पताल में बच्चे की दवा लेने गए भारतीय जनता पार्टी ओयल कस्बे के मंडल अध्यक्ष नीरज मिश्रा कि अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मियों से कुछ कहासुनी हो गई. इसके बाद अस्पताल की सुरक्षा में लगे 3 सिपाही और एक होमगार्ड ने नीरज मिश्रा कि उनके बेटे के सामने ही जमकर पिटाई कर दी. इससे नीरज मिश्रा के सिर में गंभीर चोटें आई.
ADVERTISEMENT
बताया जाता है कि बीजेपी नेता नीरज मिश्रा ने लखीमपुर खीरी के सरकारी अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को शिकायती पत्र लिखा था. इसके बाद आज वह अपने बेटे की दवा लेने जिला अस्पताल गए हुए थे. जैसे ही वह अपने बेटे के साथ लाइन में खड़े हुए तो वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनसे कहा कि अस्पताल बंद हो गया. इस बात पर दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और देखते ही देखते वहां मौजूद तीन पुलिसकर्मियों एक होमगार्ड ने बीजेपी नेत को उनके बेटे के सामने ही मारना शुरू कर दिया.
जैसे ही नीरज मिश्रा की पिटाई की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को हुई तो सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए. वे नीरज मिश्रा से बातचीत करने लगे. इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. तभी पिटाई करने के आरोपी सिपाही और होमगार्ड दिखाई पड़ गए. फिर क्या था, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिपाहियों और होमगार्डों को दौड़ा लिया. इस पर होमगार्ड बीजेपी कार्यकर्ताओं के हत्थे चढ़ गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में दौड़ा-दौड़ कर जमकर पीटा.
लखीमपुर खीरी: आवारा पशुओं से परेशान था किसान, गुस्से में आकर ट्रैक्टर से जोत दी 3 एकड़ फसल
जिस वक्त जिला अस्पताल में बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच मारपीट हो रही थी उसी वक्त मौके पर मौजूद एक युवक ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.नाराज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर से लखनऊ जाने वाले हाईव पर जाम लगा दिया और आरोपी सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करने लगे.
मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और लोगों को समझाने बुझाने कोशिश की गई. बीजेपी कार्यकर्ता आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे. लखीमपुर खीरी जिले के जिला अस्पताल में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई मारपीट के मामले में जब यूपी सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मैनपुरी में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘हम तो सड़क मार्ग से अभी यहां आए हैं. अभी मुझे कुछ पता नहीं, मैं पता करता हूं.’
लखीमपुर खीरी: गोला से BJP विधायक अरविंद गिरी की लखनऊ जाते वक्त हार्ट अटैक से मौत
ADVERTISEMENT