लखीमपुर खीरी जिले में पलिया कस्बे के रहने वाले लाइनमैन गोकुल प्रसाद ने कथित तौर पर जेई नागेंद्र कुमार की प्रताड़ना से परेशान होकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आरोप है कि मौके मौजूद लोगों ने गोकुल प्रसाद को नहीं बचाया. बाद में जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने आग में झुलसे गोकुल प्रसाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद गोकुल प्रसाद को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
लाइनमैन ने लगाए जेई पर संगीन आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, लाइनमैन गोकुल प्रसाद ने अपनी मौत से पहले दिए बयान में कहा था कि बिजली विभाग में तैनात जेई नागेंद्र कुमार उनका तबादला कराने के बदले उनकी पत्नी को अपने पास सुलाने की बात करते थे, जिससे आहत होकर उन्होंने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली.
मृतक की पत्नी ने क्या कहा?
मृतक लाइनमैन गोकुल प्रसाद की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पिछले 3 साल से पति का ट्रांसफर विभाग के लोग कहीं महंगापुर कर देते थे, कभी अलीगंज कर देते थे, तो कभी गोला कर देते थे. जब हमारे पति ने अपना ट्रांसफर पलिया कराने की बात कही, तो बिजली विभाग में तैनात जेई नागेंद्र कुमार ने पति से कहा कि पहले अपनी पत्नी को हमारे पास सुलाओ, तब हम ट्रांसफर करेंगे.”
डीएम ने जेई को किया सस्पेंड
मामले की गंभीरता को देखते हुए लखीमपुर खीरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने आरोपी जेई नागेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. वहीं, मृतक लाइनमैन गोकुल प्रसाद के परिवार वालों ने जेई और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ लिखित में एक शिकायत पुलिस को दे दी है.
लखीमपुर खीरी: प्रेमिका से मिलने उसके घर गया रिजवान, वहीं फांसी पर लटका मिला, जांच शुरू
ADVERTISEMENT