प्रयागराज में लारेब ने बस कंडक्टर को चापड़ से किया था घायल, पीड़ित हरिकेश की अहम सूचना आई सामने

आनंद राज

29 Nov 2023 (अपडेटेड: 29 Nov 2023, 09:25 AM)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में तब सनसनी फैल गई थी जब चलती बस में लारेब हाशमी नामक बीटेक छात्र ने कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा को चापड़ से हमला कर घायल कर दिया था.

UPTAK
follow google news

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में तब सनसनी फैल गई थी जब चलती बस में लारेब हाशमी नामक बीटेक छात्र ने कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा को चापड़ से हमला कर घायल कर दिया था. इस हमले में हरिकेश की गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्से में गंभीर चोटें आई थीं. इस बीच पता चला है कि बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा की हालत नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि हरिकेश को 38 टांके लगाए गए हैं. वहीं, जब पहली बार मंगलवार रात उसे होश आया और तब उसने अपने कंडक्टर मित्र दीपक से वारदात की सारी बात साझा की. हरिकेश के मां-बाप मानसिक रूप से परेशान हैं. मजदूर पृष्ठभूमि से होने की वजह से हरिकेश के पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं हैं. बस कंडक्टर आपस में चंदा करके हरिकेश के इलाज के लिए मदद कर रहे हैं. हरिकेश के इलाज के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगाई गई है.

कट्टरपंथियों की तकरीर से प्रभावित था लारेब हाशमी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाशमी अपने मोबाइल फोन पर ज्यादातर जिहादी तकरीरें सुनता था, जिनमें कई पाकिस्तानी मौलाना भी हैं. उसके मोबाइल से सर्च की गई ज्यादातर लिंक जिहादी चरित्र के मिले हैं. लारेब हाशमी के मोबाइल को फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद लारैब हाशमी ने खुद का वीडियो बनाया था, उसके घर से मिले कंप्यूटर मोबाइल, पेन ड्राइव और चिप को भी फोरेंसिक लैब में भेजा गया है. वहीं एटीएस और आइबी सहित दूसरी सुरक्षा इकाइयों ने लारेब से आतंकी कनेक्शन की आशंका पर घंटों पूछताछ की है.

हर पहलू की हो रही जांच

हमले का आरोपी लारेब हाशमी और परिवार के दूसरे लोगों के बैंक पासबुक की भी जांच शुरू की गई है. यूपी एटीएस और आईबी ने अपने स्तर पर जांच और पूछताछ शुरू कर दी है. हाशमी के कुछ करीबी लोगों को भी सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के लिए उठाया है. वहीं इस घटना के कारण अब यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन ने शनिवार को बीटेक छात्र लारेब को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है.

घटना के बाद बनाया वीडियो

आपको बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद लारेब ने सोशल मीडिया पर चापड़ दिखाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जो अब वायरल है. लारेब ने वीडियो में कहा, “वो मुसलमानों को गाली दे रहा था…मैंने उसे मारा है. वो बचेगा नहीं, मरेगा. लब्बैक या रसूल अल्लाह, जिसने हुजूर के खिलाफ बात कही है…हम उसे मार देंगे. ये हुकूमत मोदी की और योगी की नहीं है. ए मुसलमानों अपनी जान हुजूर के लिए कुर्बान कर दो…लाशों के ढेर लगा देंगे इंशाअल्लाह…अल्लाह हू अकबर…अल्लाह हू अकबर.”

    follow whatsapp