Atiq Ahmed News: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या किए जाने के बाद से उमेश पाल हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ये खुलासे कोई और नहीं बल्कि अतीक का वकील खान सौलत हनीफ पुलिस कस्टडी में कर रहा है. इस बीच बुधवार को एक बार फिर पुलिस को अतीक अहमद के वकील सौलत हनीफ की रिमांड मिली. यह रिमांड महज 4 घंटे की रही. मगर ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस ने इतने ही वक्त में हनीफ से कई राज उगलवा लिए.
ADVERTISEMENT
हनीफ ने पुलिस को बताया, उमेश पाल हत्याकांड से पहले नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली से गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद गुलाम ने मुलाकात की थी. हनीफ के अनुसार, लखनऊ जेल में बंद उमर को भी उमेश पाल हत्याकांड की जानकारी थी, लेकिन कौन उमर से मिला यह हनीफ नहीं जानता.
शाइन सिटी के मालिक का अतीक से है कनेक्शन!
पुलिस रिमांड के दौरान, खान सौलत हनीफ ने लखनऊ से फरार चल रहे शाइन सिटी के मालिक राशिद नसीम का अतीक अहमद से कनेक्शन कबूला है. हनीफ के अनुसार, प्रयागराज के रहने वाले राशिद नसीम की शुरुआत में अतीक अहमद ने फंडिंग की थी. आरोप है कि लखनऊ में शाइन सिटी के नाम से रियल एस्टेट की कंपनी खोलकर करोड़ों का फ्रॉड कर नसीम दुबई भाग गया है. वहीं, खान सौलत हनीफ ने 4 घंटे की पूछताछ के दौरान प्रयागराज के कई बिल्डर और एक सफेदपोश नेता से अतीक अहमद के करोड़ों के लेनदेन और हिसाब किताब को भी कबूला है. पुलिस अब खान सौलत से पूछताछ में मिली जानकारी को वेरिफाई करने में जुटी है.
ADVERTISEMENT