उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के थाना डिलारी क्षेत्र के एक गांव में दूल्हे को धमकी देने का एक मामला सामने आया है. गांव मानपुर साबित में दूल्हे को जान से मारने की धमकी देकर एक युवक ने सनसनी फैला दी. जानकारी के अनुसार मानपुर गांव निवासी ने अपनी बेटी की मंगनी पड़ोसी गांव निवासी युवक के साथ की है. बुधवार को शादी तय की गई थी. वहीं इस बात से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के पिता को फ़ोन पर दूल्हे को जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस की माने तो युवती की शादी सकुशल संपन्न हो गई है और युवती अपने घर से विदा हो चुकी है .
जानिए पूरा मामला
युवती के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. पिता का कहना है की उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता बुढ़नपुर में किया था. जहां से उनकी बेटी की बारात डिलारी क्षेत्र के गांव मानपुर साबित में आई थी. आरोप है गांव के ही निवासी नदीम नाम के युवक ने अज्ञात नंबर से फ़ोन करके उनकी बेटी के होने वाले पति को जान से मारने की धमकी दी. कहा अगर तेरी चोखट पर बरात आई तो जिसके सर पर सेहरा होगा उसको गोली मार दूंगा. युवती के पिता ने पुलिस से युवक के खिलाफ़ कार्यवाही की गुहार लगाई थी. जिसमें आरोपी के खिलाफ 2 फरवरी को धारा 506 में एफआइआर भी दर्ज हो गई है, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में है.
वही इस मामले में एसपी ग्रामीण संदीप सिंह मीणा का कहना है डिलारी थाना क्षेत्र में एक बच्ची की शादी थी. शादी में एक लड़के ने बच्ची के पिता को धमकी दी अगर बारात आई तो में दूल्हे को जान से मार दूंगा. मामला सामने आने पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया और आगे की कार्यवाही शुरु की. जांच में पता चला कि आरोपी और युवती एक दूसरे को जानते थे और उनमें प्रेम संबंध था. युवती की शादी की ख़बर से आरोपी दुखी था तो उसने लड़की के पिता को धमकी दी. मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी घर से फरार है. पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि लड़की की शादी हो चुकी है और अपने पिता के घर से विदा भी हो चुकी है.
यूपी में 11 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, बिकरू कांड में सस्पेंड हुए DIG को मिली तैनाती
ADVERTISEMENT