Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लव जिहाद (Love Jihad) का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शोएब नाम का मुस्लिम युवक नाम बदल कर सौरभ बन गया और उसने दलित युवती संग दोस्ती कर ली. आरोप है कि शोएब से सौरभ बने युवक ने दलित लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर फिर उसका रेप करके उसकी अश्लील वीडियो बना ली.
ADVERTISEMENT
शोएब से सौरभ बने युवक के ऊपर ये भी आरोप है कि उसने पीड़िता दलित युवती को ब्लैकमेल किया और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. तब तक युवती को सिर्फ यही पता था कि वह सौरभ के खेल में फंस चुकी है. वह सौरभ के खेल से बच निकलने की कोशिश कर ही रही थी कि दलित पीड़िता को पता चल गया कि युवक का नाम सौरभ नहीं बल्कि शोएब है.
शोएब खान से बन गया सौरभ और कर दिया कांड
दरअसल ये पूरा मामला राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां शोएब नाम का युवक सौरभ बनकर सामने आया और दलित युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया. फिर युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला उसका रेप कर दिया और वीडियो बना लिया.
दलित पीड़िता के मुताबिक, युवक और उसकी मुलाकात लखनऊ के चौक इलाके में 6 साल पहले हुई थी. उसने शोएब खान से सौरभ बनाकर उसके साथ दोस्ती की और फिर उसे प्रेम जाल में फंसाया. पीड़ित युवती ने बताया कि जब नजदीकियां बढ़ी तो उसने सौरभ से कहा कि वह अपने घर वालों को उससे मिलवा दे, जिससे शादी की बात हो सके. मगर वह टालता रहा.
बना ली अश्लील वीडियो
पीड़िता के मुताबिक, एक दिन वह घर पर आया. उस समय घर पर कोई नहीं था. उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पहले से ही डाल रखा था. उसने कोल्ड ड्रिंक पिलाई और फिर रेप किया. पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक ने उसकी वीडियो भी बना ली और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा.
एक फोन कॉल से खुल गई युवक की पोल
पीड़िता ने बताया कि एक दिन युवक वाशरूम में था. तभी उसके मोबाइल पर फोन आया. जब उसने वह फोन उठाया तो सामने से आवाज आई कि शोएब है? पीड़िता का कहना है कि इतना सुनते ही वह सकते में आ गई. पीड़िता उस समय शांत रही. मगर उसने उसकी जांच करना शुरू कर दिया. तब जाकर पीड़िता को पता लगा कि युवक का असली नाम सौरभ नहीं बल्कि शोएब खान है.
पीड़िता ने पता लगाया कि शोएब खान हुसैनाबाद पानी टंकी स्थित अपनी मौसी के यहां रहता है. उसके पिता का नाम महमूद अली है. पूरी जांच करने के बाद पीड़िता ने शोएब को उसकी सारी सच्चाई बता दी. पीड़िता का आरोप है कि इस बात पर उसे शोएब खान ने धमकी दी कि अगर उसने पुलिस को ये बात बताई तो वह उसके पूरे परिवार को मार डालेगा.
गंभीर धाराओं में केस दर्ज
इस पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने बताया, “महानगर क्षेत्र में महिला ने तहरीर देते हुए एक युवक पर आरोप लगाया है कि वह पिछले 6 साल से उसके साथ अपनी पहचान छुपाकर रहा और उसका शोषण किया. पीड़िता की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साक्ष्य संकलन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के खिलाफ धारा- 328, 376, 504, 506, एससी-एसटी एक्ट और धर्म विरुद्ध संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT