उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की कथित तौर पर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए. इस पूरे हत्याकांड का गवाह महिला का 11 वर्षीय मासूम बेटा बना, जिसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.
ADVERTISEMENT
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरी घटना लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनवारा गांव की है, जहां सोमवार सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा.
मिली जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय मृतक प्रदीप अपने दो बच्चों के साथ रहते थे. मृतक प्रदीप की पत्नी ज्योति अपने प्रेमी रंगोली के साथ चली गई थी. ज्योति अपने साथ अपनी 13 वर्षीय बड़ी बेटी को भी लेकर गई थी. मृतक प्रदीप के बेटे आर्यन ने अपनी मां और मुंहबोले मामा रंगोली ( ज्योति का प्रेमी) पर हत्या का आरोप लगाया है.
मृतक के बेटे आर्यन के मुताबिक, कल रात (रविवार) करीब आठ बजे उसकी मां और रंगोली घर आए थे, जिसके बाद उसकी मां और रंगोली ने मिल कर पापा को बेरहमी से पीटा फिर मम्मी छोटी बहन को लेकर चली गई थी. वहीं हत्यारे रंगोली ने आर्यन को छत पर बने एक कमरे में कैद कर दिया और नीचे उसके पिता को फांसी के फंदे से लटका दिया और जब उसके पिता की मौत हो गई, तब हत्यारा भागने लगा तो उस दौरान उसने कमरे में बंद आर्यन को खोला.
आर्यन ने बताया कि जब वह ऊपर कमरे से नीचे आकर देखा तो उसके पापा फंदे से लटक रहे थे. इस दौरान उसने उन्हें कुर्सी दी, लेकिन कुर्सी गिर गई और फिर पापा ने दम तोड़ दिया और वह रात भर पापा के शव के साथ ही कमरे में बैठा था और जब सुबह हुई और गांव में चहकदमी शुरू हुई तो उसने आसपास के लोगों को बताया.
उधर पति प्रदीप की मौत की सूचना मिलने के बाद प्रदीप की पत्नी ज्योति घर आई थी, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध किया और घर में घुसने नहीं दिया.
जानकारी के मुताबिक, मृतक प्रदीप की शादी लगभग 14 साल पहले ज्योति से हुई थी और पति-पत्नी के बीच आपस में रिश्ते भी सही चल रहे थे. आम आदमी की तरह मृतक प्रदीप घर चलाने के लिए अच्छी कमाई भी करता था, लेकिन दो वर्ष पूर्व प्रदीप का काम छूट गया तो वह मजदूरी करने लगा, घर के खर्चे पूरे नहीं हो रहे थे. जिसके बाद घर में कलह शुरू हो गई और धीरे-धीरे पति-पत्नी में दूरियां बढ़ने लगीं.
इन सबके बीच डेढ़ साल से मृतक प्रदीप की पत्नी ज्योति का अफेयर रंगोली नाम के व्यक्ति से हो गया. रंगोली से अफेयर के बाद ज्योति का अक्सर अपने पति प्रदीप से विवाद होता था. रंगोली और ज्योति के अफेयर की बात जब प्रदीप को पता चली तो घर में विवाद शुरू हो गया, लेकिन ज्योति ने रंगोली की मदद से प्रदीप को टॉर्चर करना शुरू कर दिया था.
मिली जानकारी के अनुसार, धमकियां देकर ज्योति ने प्रदीप की संपत्ति भी अपने नाम करवा ली थी. बीते करीब 2 महीने पहले प्रदीप ने ज्योति को घर से निकाल दिया था. ज्योति अपने साथ अपनी बड़ी बेटी को भी लेकर गई थी, जबकि आर्यन और 5 वर्षीय छोटी बेटी प्रदीप के साथ ही रहते थे.
वहीं घटना को लेकर मोहनलालगंज कोतवाली के एसएचओ कुलदीप दुबे ने बताया कि पुलिस को आत्महत्या की सूचना मिली थी, जिसके चलते पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन के साथ जांच पड़ताल करने लगी.
उन्होंने आगे बताया कि परिजनों ने योगेंद्र उर्फ रंगोली नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक प्रदीप के भाई महेंद्र की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत किन कारणों से हुई थी, वह भी स्पष्ट हो जाएगा. फिलहाल पुलिस मृतक प्रदीप की पत्नी ज्योति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
लखनऊ: दिव्यांग T-20 टूर्नामेंट में पहुंचे CM योगी, अष्टावक्र का नाम लेकर कही ये बात
ADVERTISEMENT