Lucknow News : लखनऊ में दारोगा ध्यान सिंह यादव की मौत ने शहर में सनसनी फैलाकर रख दी है. दारोगा का सिर कटा शव रेलवे ट्रैक पर मिला, जिससे आत्महत्या की चर्चा जोर पकड़ रही है. हालांकि, इस केस में कई प्रश्न उठ रहे हैं, क्योंकि दारोगा का मोबाइल और अन्य सामान गायब है. पुलिस अब CDR रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो इस मामले में कई सुराग दे सकती है.
ADVERTISEMENT
DCP साउथ जोन केशव कुमार के अनुसार, हर बिंदु पर गहन जांच की जा रही है. अब तक, मोबाइल फोन का सुराग नहीं मिला है. CDR रिपोर्ट आने पर यह पता चल सकेगा कि दारोगा ने आखिरी बार किससे बातचीत की थी.
मौत पर उठ रहे कई सवाल
पुलिस मृतक दारोगा के पारिवारिक और पेशेवर मामलों की भी जांच कर रही है. किसी साजिश की अंदेशा से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि मौके पर मोबाइल और अन्य सामान का न होना संदिग्ध है. परिवार वालों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे ताकि घटना की गहराई तक जाया जा सके.बता दें क ये घटना सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में हुई, जहां बीते बुधवार को दारोगा का शव मिला. 2015 बैच के अधिकारी ध्यान सिंह ने सुबह घर से शेविंग कराने का कहकर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. उनकी पत्नी भी पुलिस मुख्यालय में सिपाही के पद पर तैनात हैं.
कॉल डिटेल्स भी निकाल रही पुलिस
फिलहाल, अब नजरें CDR रिपोर्ट पर टिकी हैं. उससे कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. मृतक दारोगा के मोबाइल की तलाश की जा रही है. मोबाइल नंबर से कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. पत्नी और परिजनों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे. क्योंकि, दारोगा की मौत में बड़ा सवाल यही है कि क्या वाकई यह आत्महत्या है, या इसके पीछे कोई साजिश है. इस घटना ने प्रशासन के लिए भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
ADVERTISEMENT