सुसाइड नोट में दर्दनाक लव स्टोरी, प्रेमी को दिया वादा निभाने के लिए ट्रेन के आगे कूदी

अमितेश त्रिपाठी

• 05:22 AM • 25 Sep 2022

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में प्रेमी से किए वादे को पूरा करने के लिए प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. युवती…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में प्रेमी से किए वादे को पूरा करने के लिए प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. युवती ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है. इस नोट के साथ प्रेमी का आधारकार्ड मिला है. युवती ने सुसाइड नोट में लिखा है- ‘वो तो अब इस दुनिया से चले गए. अब वादा निभाने की बारी मेरी है. मैं जा रही हूं अपने प्रेमी के पास, वो मुझे बुला रहे हैं.’दरअसल युवती के प्रेमी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद वो आहत थी.

यह भी पढ़ें...

यूपी के महराजगंज जिले में फरेंदा थाना क्षेत्र के बरगदवा रामसहाय निवासी युवती सुमन ने रोड एक्सीडेंट में हुई प्रेमी की मौत से आहत होकर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस को युवती के पास से एक सुसाइड नोट और प्रेमी का आधार कार्ड भी मिला है. जिसमें प्रेमिका ने घटना की वजह विगत दिनों फरेंदा क्षेत्र के प्रेमी की ट्रक से हुई मौत को बताया है.

शनिवार की सुबह सुमन कोचिंग पढ़ने की बात कह कर घर से निकली और बनकटी गांव के पास नौतनवा की तरफ से आ रही ट्रेन संख्या 5470 के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि प्रेमी की मौत से आहत प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है.

सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

सुसाइड नोट में प्रेमिका ने लिखा- अपने मौत की जिम्मेदार मैं खुद हूं. इसमें मेरे घर परिवार का कोई दोष नहीं है. अगर कोई कसूरवार है भी तो वो है मेरी किस्मत जो मेरा साथ नहीं दी. साथ ही प्रेमिका ने अपने सुसाइड नोट में आगे लिखा है कि मायके में जिंदगी तो गुजरती नहीं है. हर लड़की को पति के घर जाना होता है. मैं भी अपना जीवन साथी चुन ली थी. अपने मन मंदिर में उसको बसा ली थी, जो अब इस दुनिया में है ही नहीं. तो ऐसी जिंदगी का क्या मतलब. आगे लिखा है- वो मुझसे वादा किये थे जिंदगी गुजारेंगे तुम्हारे साथ नहीं तो जान दे देंगे. वो तो अब इस दुनिया से चले गए. अब वादा निभाने की बारी मेरी है. मैं जा रही हूं, प्रेमी के पास वो मुझे बुला रहे हैं.

शादी के बाद पता चला कि साली के गर्भ में पल रहा जीजा का बच्चा, दर्दनाक हुआ लव स्टोरी का अंत

    follow whatsapp