महोबा: एक दिसंबर को होनी थी शादी, युवती ने खुद को किया आग के हवाले, हालत गंभीर

नाहिद अंसारी

• 02:41 PM • 23 Oct 2021

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शादी की तैयारियों के बीच 18 वर्षीय एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में आग लगाकर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शादी की तैयारियों के बीच 18 वर्षीय एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवती को गंभीर हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन 90% जल चुकी युवती को डॉक्टरों ने झांसी के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, एक दिसंबर को युवती के होने वाले विवाह की घर पर तैयारियां चल रही थीं, मगर इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.

यह भी पढ़ें...

महोबकंठ थाना क्षेत्र के खैरोकला गांव निवासी बीरबल नामक शख्स की 18 वर्षीय बेटी पूजा का पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार के साथ विवाह तय हुआ था. दोनों की सगाई होने के बाद परिजन विवाह की तैयारियों में जुटे हुए थे, लेकिन इस बीच यह घटना घट गई.

सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा

सूचना मिलते ही सदर तहसीलदार बालकृष्ण और स्थानीय पुलिस बयान दर्ज करने के लिए मौके पर पहुंच गई, लेकिन युवती की हालत बहुत नाजुक होने के कारण उसका बयान दर्ज नहीं हो पाया. आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की वजह क्या है, इसका अभी पता नहीं चल सका है.

बलिया में रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, ‘पत्नी के निधन के बाद से थे तनाव में’

    follow whatsapp