यूपी के महोबा जिले में बेटा नहीं होने से नाराज एक पति ऐसा हैवान बन गया कि अपनी ही पत्नी को अमानवीय तरीके से इतना मारा कि वो अस्पताल पहुंच गई. पति ने सारी हदें पार करते हुए पत्नी के गुप्तांग में डंडा डाल जख्मी कर दिया. पति, सास,ससुर, जेठ और जेठानी ने उसे मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में घर के बाहर फेंक दिया. पुलिस ने लहूलुहान हालात में महिला को इलाज के लिए महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसने पति की अमानवीय करतूत जब बताई तो सभी हैरत में पड़ गए.
ADVERTISEMENT
दो पुत्रियों के पैदा होने के बाद पति ऐसा हैवान बना कि रिश्तों की मर्यादा को भूल पत्नी पर अमानवीय करतूत को अंजाम दे डाला. पीड़िता गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती है. दरअसल बताया जाता है कि हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर निवासी देवीदीन ने 10 वर्ष पहले अपनी पुत्री कुसुमा का विवाह महोबा शहर के रामनगर जुखा निवासी नीरज प्रजापति के साथ किया था.
शादी के बाद से पति-पत्नी सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे थे, लेकिन पहली संतान पुत्री होने पर उसका स्वभाव बदल गया और वह अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. आरोप है कि दूसरी संतान भी बेटी होने से नीरज पत्नी के साथ अमानवीय व्यवहार तक करने लगा. ससुरालीजन भी पुत्र पैदा न होने पर उसे ताने मारने लगे.
कुसमा की 7 वर्ष की एक पुत्री प्रांशी और 2 वर्ष की पुत्री आरती है. पति के बदलते व्यवहार के कारण कुसमा खुद मजदूरी कर अपने दोनों बच्चों की परवरिश करने लगी, लेकिन पति आए दिन पुत्र के पैदा ना होने पर उसे न केवल प्रताड़ित करता बल्कि उसे बेरहमी से मारता पीटता.
हद तो तब हो गई जब पति हैवान बन गया और बीते रोज पत्नी को बंद कमरे में लाठी-डंडों और पत्थर से मारपीट कर बेदम कर डाला. इस कदर क्रूरता की कि उसके गुप्तांग में डंडा तक डाल दिया. यही नहीं बहशी पति उसे अचेत अवस्था में घर के बाहर फेंककर चला गया. इसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा उसे अचेत अवस्था में महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
होश आने के बाद सुषमा ने अपने साथ पति की हैवानियत को बयां किया. जिसे सुनकर लोग हैरत में पड़ गए. इस मामले की शिकायत शहर कोतवाली पुलिस में की गई है. पीड़िता का पिता बताता है कि स्थानीय पुलिस मामले में कोई कार्रवाई पति और ससुरालियों पर नहीं कर रही है.
कुसुमा के शरीर के निशान इतना बताने के लिए काफी हैं कि उसके साथ किस कदर हैवानियत की जाती रही. अब पीड़िता अपने पति और ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग कर रही है. महोबा पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह बताती है कि पीड़िता के साथ घटित मामले से संबंधित तहरीर प्राप्त हो गई है. इसके आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जांच कर तत्वों के आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.
ग्रेटर नोएडा: पत्नी ने प्रेमी से कहा- पति को रास्ते से हमेशा के लिए हटा दो, फिर हुआ ये सब
ADVERTISEMENT