कानपुर: शादी नहीं की तो ‘टूकड़े-टूकड़े’ कर दूंगा! किशोरी को युवक ने दी धमकी, मचा हड़कंप

रंजय सिंह

• 05:29 AM • 28 Nov 2022

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नाबालिग किशोरी पर दूसरे समुदाय से आने वाले युवक…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नाबालिग किशोरी पर दूसरे समुदाय से आने वाले युवक ने शादी का इतना दबाव बनाया कि किशोरी के परिजन तक परेशान हो गए. लड़की जब किसी भी कीमत पर लड़के से शादी करने को तैयार नहीं हुई तो आरोपी युवक ने किशोरी को ऐसी धमकी दे डाली जिससे किशोरी के परिजनों में हड़कंप मच गया और पुलिस भी सकते में आ गई.

यह भी पढ़ें...

जानिए मामला

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने पीड़िता को धमकी दी की “अगर शादी ना की तो मैं तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा”  धमकी मिलने के बाद नाबालिग किशोरी के परिजनों के हौश उड़ गए. उन्होंने फौरन पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

पुलिस से भिड़ गए आरोपी के परिजन

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक कानपुर के नौबस्ता का रहने वाला है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर दबिश दी. जैसी ही पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपी की मां और परिजन पुलिस से भिड़ गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन पुलिस ने अधिक पुलिसकर्मियों को बुला लिया.

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

इस पूरे मामले पर एसीपी नौबस्ता अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि, “आरोपी फैज के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. इस दौरान यह जानकारी मिली की व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का है और मुकदमा लिखे जाने के बाद भी किशोरी को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस मामले पर भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

कानपुर: चिल्लाती रही बेटी पर नहीं रुकी ट्रेन, चिड़ियाघर के टॉय ट्रेन से कटकर महिला की मौत

    follow whatsapp