मेरठ: ससुराल से लौटते समय युवक को मारी गोली, पुलिस कर रही पत्नी से पूछताछ, जानें ये मामला

उस्मान चौधरी

29 Dec 2023 (अपडेटेड: 29 Dec 2023, 08:48 AM)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक अपनी पत्नी को लेकर बाइक से कही जा…

UPTAK
follow google news

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक अपनी पत्नी को लेकर बाइक से कही जा रहा था. तभी उसे गोली मार दी गई. युवक को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि बाइक पर अपनी पत्नी के साथ जा रहे युवक को बीच रास्ते में रोककर बदमाशों ने लूटने की कोशिश की. मगर युवक ने बदमाशों का विरोध किया. इसी दौरान बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. बता दें कि मृतक की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. इस मामले में पुलिस युवक की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है.

ससुराल से पत्नी को लेकर लौट रहा था अरुण

दरअसल ये पूरा मामला मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां बागपत के बडौत जिले में रहने वाला अरुण अपनी पत्नी अर्चना के साथ बाइक पर सरधना थाना क्षेत्र में इलाज करवाने आया था. दरअसल अर्चना इसी क्षेत्र की रहने वाली थी. ऐसे में युवक अपनी पत्नी को लेकर अपने ससुराल चला गया था.

दोनों बाइक से ही अपने घर वापस लौट रहे थे. मृतक की पत्नी अर्चना के मुताबिक, नहर पटरी मार्ग पर बदमाशों ने बाइक रोक ली और लूटने का प्रयास किया. इस दौरान अरुण ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने अरुण को गोली मार दी.

अस्पताल में हुई मौत

बता दें कि अरुण को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. परिजनों ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए 3 टीमों को लगा दिया है तो वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया, “मृतक अरुण कुमार बडौत के रहने वाले हैं और अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए सरधना थाना क्षेत्र आए थे. दोनों घर वापस लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने इनको लूटने की कोशिश की. अरुण ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. बदमाशों की तलाश की जा रही है. मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है.

    follow whatsapp