बदला लेने की नीयत से मर्सेडीज में पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग? नोएडा से सामने आया अजब मामला

भूपेंद्र चौधरी

• 07:51 AM • 14 Sep 2022

नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर गांव में बाइक पर सवार होकर आए युवक ने सड़क किनारे खड़ी लग्जरी कार मर्सेडीज में पेट्रोल छिड़ककर…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर गांव में बाइक पर सवार होकर आए युवक ने सड़क किनारे खड़ी लग्जरी कार मर्सेडीज में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

आग लगाने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. वहीं, यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रोजा जलालपुर गांव के रणवीर ने सदरपुर के आयुष चौहान के यहां टाइल्स लगाई थीं.

इस काम के आयुष पर रणवीर के दो लाख 68 हजार रुपये बकाया थे.

कई बार पैसा मांगने पर जब आयुष ने पैसे नहीं दिए, तो बीते सोमवार दोपहर एक बजे के करीब रणवीर ने आयुष की मर्सेडीज कार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

हालांकि तेज हवा के कारण आग की लपटें पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में नहीं ले सकीं.

वहीं, शिकायत मिलने के बाद थाना 39 पुलिस रणवीर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी और खबर यहां पढ़ें…

    follow whatsapp