उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से ‘शराबी’ पति द्वारा पत्नी समेत परिवार के अन्य लोगों को आग लगाए जाने का मामला सामने आया है. खबर है कि शराबी शख्स के साथ उसकी पत्नी का मामूली विवाद हुआ था. आरोप है कि इसके बाद गुस्साए शख्स ने पत्नी, बेटा, बेटी समेत 4 लोगों को कमरे में बंद कर आग लगा दी. इसके बाद अंदर कमरे में सो रहे चारों लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला.
ADVERTISEMENT
बता दें कि हादसे में बुरी तरह झुलसे चारों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो लोगों को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया. वहीं, वारदात के बाद आरोपी शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, यह मामला मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के मवई खुर्द गांव का है. आरोप है कि पत्नी से विवाद के बाद यहां के रहने वाले अशोक पाल ने रात को कमरे में आग लगा दी. उस समय कमरे में अशोक की पत्नी गीता देवी, बेटी प्रीति, बेटा शिव बाबू और बेटी प्रीति का बच्चा आशीष सो रहे थे.
वहीं, इस मामले में एसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना पति द्वारा कारित बताई जा रही है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
(यह खबर यूपी तक इंटर्नशिप कर रहीं रुचिका ने संपादित की है)
मिर्जापुर: जंगल में मिले 3 सगी बहनों के कंकाल? पुलिस बोली- जरूरत पड़ी तो कराएंगे DNA टेस्ट
ADVERTISEMENT