सहारनपुर जिले के देवबंद थाना इलाके में बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने दो छात्रों को गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार सूचना मिलते ही सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश के लिये पुलिस की चार टीम का गठन किया और जिले के सभी चेकपोस्ट को सतर्क कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि ग्राम भायला निवासी कक्षा 12 के छात्र विनय और कक्षा नौ के छात्र सिद्धार्थ शनिवार को बाइक पर सवार होकर कॉलेज जा रहे थे, तभी ग्राम भायला और कुरडी के बीच नहर के पास पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आये चार नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे से दोनों को गोली मार दी. इससे दोनों छात्र गोली लगने से घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि दोनों घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी अस्पताल से ऊंचे दर्जे के अस्पताल में रेफर कर दिया गया. गोली मारने के पीछे क्या कारण है, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.
एक छात्र की पीठ और दूसरे के पैर में गोली लगी है. पीड़ित छात्रों के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस हमले के कारण की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार गोली चलने के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी रिपोर्ट मांगी गई है.
यूपी के सभी प्राइवेट और अनएडेड स्कूलों में बढ़ेगी फीस, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा बोझ
ADVERTISEMENT