Moradabad News: जिस इनामी बदमाश को पकड़ते हुए मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस काशीपुर पहुंची थी, उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दें कि ठाकुरद्वारा पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश और खनन माफिया जफर को मुठभेड़ में पकड़ा है. जफर के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
गौरतलब है कि ठाकुरद्वारा पुलिस को इनपुट मिला था कि खनन माफिया जफर की लोकेशन उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में पाई गई है. इसके बाद पुलिस सादे कपड़े में उसे पकड़ने के लिए वहां तक पहुंची थी. आरोप है कि यहां जफर बीजेपी ब्लॉक प्रमुख गुरतेज भुल्लर के घर छिपा था. बाद में हुई फायरिंग के चलते भुल्लर की पत्नी की मौत हो गई थी, जबकि पुलिसवाले भी घायल हुए थे.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें काम से घर लौट रही भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत की मौत हो गई. उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूनाथ टीसी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के दल ने उत्तराखंड पुलिस को कार्रवाई के बारे में पहले से सूचित नहीं किया था.
अधीक्षक ने बताया था कि मृतक के परिवार द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के 10-12 कर्मियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
उत्तराखंड में UP पुलिस की धांय-धांय! महिला की मौत के बाद मुरादाबाद पुलिस ने बताई ये कहानी
ADVERTISEMENT