गाजियाबाद: बांग्लादेशी बोल झुग्गी में रह रहे मुस्लिमों को पीटा, कांड करने वाला पिंकी चौधरी कौन है?

मयंक गौड़

11 Aug 2024 (अपडेटेड: 11 Aug 2024, 12:30 PM)

UP News: हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं. इस बार पिंकी चौधरी ने गाजियाबाद में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को अपना निशाना बनाया है. पिंकी चौधरी ने बांग्लादेशी बताकर लोगों के साथ मारपीट की है.

Ghaziabad

Ghaziabad

follow google news

UP News: हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं. इस बार पिंकी चौधरी ने गाजियाबाद में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को अपना निशाना बनाया है. आरोप है कि पिंकी चौधरी अपने कुछ समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ डाला और लोगों के साथ मारपीट की. दरअसल हिंदू रक्षा दल द्वारा आरोप लगाया गया कि यहां भारी संख्या में बांग्लादेशी अवैध तौर से रह रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद जिस तरह की बर्बरता वहां हिंदुओं के साथ की जा रही है, उसे लेकर भारत में काफी गुस्सा है. सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें मंदिरों में तोड़फोड़ करते और हिंदुओं के साथ मारपीट करते दिखाया गया है. इन्हीं घटनाओं को आधार बनाकर हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने गाजियाबाद में झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों को अपना निशाना बनाया और उन्हें अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक बोलकर उनके साथ मारपीट की.

नाम पूछकर की मारपीट

ये पूरा मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र से सामने आया है. आरोप है कि पिंकी चौधरी अपने लोगों के साथ वहां पहुंचे और लोगों का नाम पूछकर उनके साथ मारपीट की. आरोप है कि जिसने भी मुस्लिम नाम बताया, उसके साथ मारपीट की गई. घटना के बाद वहां झुग्गियों में रहने वाले कई लोग अपनी झुग्गियां छोड़कर वहां से चले गए हैं. 

पुलिस बोलीं- जिनको पीटा गया वो नहीं हैं बांग्लादेशी

दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि जिन लोगों के साथ मारपीट की गई है, वह बांग्लादेशी नहीं हैं. अब पुलिस ने हिंदू रक्ष दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी समेत उनके साथ आए 10 से 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज भी कर लिया है. 

पिंकी चौधरी के बारे में अभी तक क्या पता चला?

इस पूरे मामले एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि पिंकी चौधरी लगातार विवादों में रहते हैं. वह पहले भी लोगों के साथ मारपीट कर चुके हैं. उनके और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने पिंकी चौधरी को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया है.

    follow whatsapp