उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना तहसील के एक गांव में पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात नगवा गांव में 30 वर्षीय अलका नामक महिला अपने बिस्तर पर मृत मिली, जिसके शरीर पर गोलियों के निशान थे.
क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने मंगलवार को कहा कि इस सिलसिले में अलका के पति मनोज कुमार और उसके ससुर को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पांच साल पहले अलका की शादी प्रमोद से हुई थी और प्रमोद की हत्या के बाद अलका की शादी उसके देवर मनोज कुमार से कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि अलका के बैंक खाते में कुछ पैसे थे और मनोज उससे पैसों की मांग कर रहा था, लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया था. बता दें कि अलका के दो बच्चे भी हैं.
सहारनपुर: मायके जाने की जिद कर रही थी पत्नी,पति पर गला काटकर हत्या का आरोप
ADVERTISEMENT