उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक गांव में दहेज के लिए अपनी बहू की हत्या करने के आरोप में सास को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने गुरुवार, 28 अक्टूबर को बताया कि पीड़िता आंचल (22) पुरकाजी पुलिस थाना क्षेत्र के शेरपुर नगला गांव स्थित अपने घर में सात अक्टूबर को मृत पाई गई थी. उसका शव फांसी से लटका मिला था.
ADVERTISEMENT
आंचल के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी दहेज के लिए हत्या की गई और बाद में उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके शव को लटका दिया था.
वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आंचल के पति कपिल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उसकी सास इंद्रेश को बुधवार, 27 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जानकारी दी कि आंचल और कपिल का विवाह 14 मई, 2020 को हुआ था.
मुजफ्फरनगर: 9वीं की छात्रा संग दोस्त के भाई ने किया रेप? पुलिस को आरोपी की तलाश
ADVERTISEMENT