मुजफ्फरनगर: सरकारी आवास में फंदे से लटक कर महिला सिपाही ने दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस

संदीप सैनी

• 04:04 PM • 09 Oct 2022

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रविवार शाम को उस समय एक थाने में हड़कंप मच गया, जब एक महिला कॉन्स्टेबल का शव उसके सरकारी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रविवार शाम को उस समय एक थाने में हड़कंप मच गया, जब एक महिला कॉन्स्टेबल का शव उसके सरकारी क्वार्टर में पंखे से लटका मिला. मृतक महिला कॉन्स्टेबल नई मंडी सीओ कार्यालय में तैनात थीं.

यह भी पढ़ें...

घटना की जानकारी मिलने पर खुद एसएसपी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. बहराल पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, मामला छपार थाने का है, जहां रविवार शाम थाना परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में संभल जनपद की निवासी एक महिला कॉन्स्टेबल आदर्श यादव ने कथित तौर पर चुन्नी से पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली.

बांदा: मानसिक तनाव में रह रहे सिपाही ने फंदे से लटककर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी तब हुई जब सीओ नई मंडी कार्यालय में तैनात महिला कॉन्स्टेबल आदर्श यादव ड्यूटी पर सीओ कार्यालय नहीं पहुंची. इसके बाद पुलिस द्वारा जब महिला कॉन्स्टेबल से उसके आवास पर संपर्क किया गया तो उसका कमरा अंदर से बंद था. पुलिस ने खिड़की से देखा तो वह पंखे से चुन्नी बांध कर फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी.

बहराल थाने के अंदर सरकारी क्वार्टर में महिला कॉन्स्टेबल द्वारा की गई कथित आत्महत्या के कारणों का अभी कुछ स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी विनीत जायसवाल भी छपार थाने पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस को तत्काल मामले में जांच करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी विनीत जयसवाल ने बताया,

“थाना छपार पर स्थित एक सरकारी क्वार्टर में एक महिला आरक्षी आदर्श यादव (30) द्वारा चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी प्राप्त हुई थी. आज ड्यूटी पर अनुपस्थित होने के कारण जब महिला आरक्षी के सरकारी आवास पर चेक किया गया तो उसका दरवाजा घर के अंदर से बंद पाया गया. इसपर खिड़की से झांक कर जब देखा गया तो वह एक चुन्नी से पंखे पर फंदा लगाकर लटकी हुई पाई गई.”

विनीत जयसवाल

उन्होंने आगे बताया कि तुरंत छपार थाना पुलिस द्वारा दरवाजे को तोड़कर शव को फंदे से उतारा गया और उसके पंचनामे की कारवाई कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. महिला आरक्षी के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. इस संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.

मुजफ्फरनगर: रावण के साथ खड़े ‘Go कोरोना’ के पुतले से निकले रॉकेट लोगों पर लपके, मची भगदड़

    follow whatsapp