उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुरकाजी के निकट एक युवक ने एक महिला को अपनी मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देने के बाद सुनसान क्षेत्र में ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर रेप किया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, आरोपी दिलशाद अहमद को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पीड़िता के पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, घटना रविवार की है जब आरोपी दिलशाद अहमद ने पीड़िता को लिफ्ट देने की पेशकश की और फिर पास के जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप किया.
पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
बाराबंकी: हर्रई आश्रम के चर्चित बाबा परमानंद रेप केस में हुए बरी, जानें क्या था पूरा मामला
ADVERTISEMENT