गाल पर लिखा Don, गैंगस्टर वाला अंदाज! अतीक अहमद के बेटे असद के लक्षण पहले से थे गड़बड़

अरविंद ओझा

• 07:59 AM • 25 Apr 2023

Atiq Son Asad News: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसका बेटा असद भले ही अब इस दुनिया में न हो, लेकिन दोनों को लेकर अब…

UPTAK
follow google news

Atiq Son Asad News: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसका बेटा असद भले ही अब इस दुनिया में न हो, लेकिन दोनों को लेकर अब धीरे-धीरे कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. इस बीच अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद की कुछ तस्वीरें उसके फोन के जरिए STF के हाथ लगी हैं. इन तस्वीरों को देखकर साफ लग रहा है कि असद अपने पिता की राह पर चलने के लिए आतुर था. आपको बता दें कि असद की एक तस्वीर में दिखा रहा है कि उसने अपने गाल पर ‘DON’ लिखा था. वहीं, सामने आई दूसरी तस्वीर में असद एक बड़े से दीवान पर बैठा दिख रहा है और उसके पीछे लिख रहा है ‘Land of Ultimate Gangsters’. गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में वांछित चल रहे असद का 13 अप्रैल को UPSTF ने झांसी में एनकाउंटर कर दिया था.

यह भी पढ़ें...

असद के फोन से मिला ये वीडियो

एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद का मोबाइल फोन एक एक कर बड़े राज खोल रहा है. इस बीच पुलिस को असद के फोन से एक नया वीडियो मिला है. वीडियो में तारीख 19 जनवरी 2021 लिखी हुई है. वीडियो में एक शख्स की लात-घूंसों और बेल्ट से पिटाई की जा रही है. वीडियो में 3 से 4 लोग दिखाई दे रहे हैं. हालांकि वीडियो में असद दिखाई नहीं दे रहा है. बहुत मुमकिन है कि वो वीडियो बनाने में शामिल रहा हो. वीडियो लखनऊ के एक फ्लैट का बताया जा रहा है, जहां असद रहता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच में पता चला है की असद के फ्लैट पर इसी तरह लोगों की पिटाई की जाती थी. उसका वीडियो बनाया जाता था और वॉट्सऐप ग्रुप में वायरल करके डर और दहशत फैलाई जाती थी.

उमेश पाल मर्डर के बाद बर्बाद हुआ अतीक का परिवार

वो कहते हैं न कि माफियागिरी और गुंडई कितनी भी बड़ी हो जाए, उसका एक न एक दिन अंत जरूर होता है. इस बात को तो खुद अतीक ने भी माना था कि उसकी माफियागिरी अब खत्म हो गई थी. मगर उसे यह नहीं पता था कि उमेश पाल की हत्या के बाद उसका पूरा साम्राज्य नष्ट हो जाएगा और परिवार बर्बाद. आपको बता दें कि अतीक और उसके भाई अशराफ की हत्या की जा चुकी है. उसके तीसरे नंबर के बेटे असद की एनकाउंटर में मौत हो गई है. पत्नी शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है और वह फिलहाल फरार चल रही है. असद से बड़े उसके दो भाई जेल में हैं और दो छोटे भाई बाल गृह में बंद हैं. असद के गुर्गों को पुलिस गिरफ्तार करने में लगी है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि प्रयागराज से अब अतीक नाम का चैप्टर अपने अंत की तरफ है.

    follow whatsapp