उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की और से आयोजित उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस और समकक्ष पदों की सीधी भर्ती ऑनलाइन परीक्षा-2021 में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के तीन लोगों को विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने नोएडा में गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने आरोपियों के पास से दो प्रवेशपत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, उपस्थिति पत्रिका, एक कार और छह हजार रुपये नकद बरामद किए.
ADVERTISEMENT
पश्चिमी यूपी एसटीएफ (नोएडा यूनिट) के एसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि एसटीएफ को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही उप-निरीक्षक की परीक्षा में कुछ लोग धोखाधड़ी कर सॉल्वर गैंग की सहायता से परीक्षा में नकल करवा रहे हैं.
क्या है मामला?
एसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि एसटीएफ की टीम को पता चला कि आगरा जिले के आरबीएस इंस्टीट्यूट में आयोजित होने वाली उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस की भर्ती परीक्षा में वास्तविक अभ्यर्थी हरेंद्र सिंह की जगह पर किसी दूसरे लड़के को बैठा कर परीक्षा दिलवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ ने वहां पर छापा मारा और बंटी कुमार (एजेन्ट), हरेंद्र सिंह (अभ्यर्थी) और अविनाश कुमार (सॉल्वर) को गिरफ्तार किया.
एसपी कुलदीप नारायण ने आगे बताया कि बताया कि पूछताछ के दौरान एसटीएफ को पता चला कि ये लोग दो से पांच लाख रुपए लेकर असली अभ्यर्थियों की जगह सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलवाते थे.
PM मोदी के नोएडा आगमन से पहले पुलिस मुस्तैद! 35 टीमों ने चलाया ऑपरेशन ‘हिस्ट्रीशीटर’
ADVERTISEMENT