नोएडा: ‘तीन वर्षीय पोते को जहर देने के बाद दादा ने भी खाया जहर’, दोनों की मौत

यूपी तक

• 03:16 AM • 07 Sep 2022

Noida Crime News: नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के एक फार्म हाउस में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने तीन वर्षीय पोते को कथित रूप…

UPTAK
follow google news

Noida Crime News: नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के एक फार्म हाउस में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने तीन वर्षीय पोते को कथित रूप से जहर देने के बाद स्वयं भी जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

थाना प्रभारी राधा रमन सिंह ने बताया कि दादा का नाम निहाल (65) है तथा उनके पोते का नाम कलुआ है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि निहाल परिवारिक कलह से परेशान थे और इस वजह से उसने अपने पोते को जहर देने के बाद स्वयं भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता दो साल पहले घर छोड़कर चले गए थे, जिसके बाद उसकी मां भी घर छोड़कर चली गई थी. सिंह ने बताया कि बच्चा अपने दादा के पास रह रहा था.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

सोनाली फोगाट मौत मामला: जांच के लिए नोएडा पहुंची गोवा पुलिस, सामने आई ये जानकारी

    follow whatsapp