Noida News: नोएडा के सेक्टर 68 स्तिथ नामी कपड़ा एक्सपोर्ट कंपनी United Exim में चल रही आईटी और जीएसटी विभाग की छापेमारी खत्म हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान जीएसटी की चोरी पकड़ी गई है और भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ है. विभागों के द्वारा कंपनी पर जुर्माना भी लगाया गया है और साथ ही जीएसटी भी भरवाई गई है.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या सामने आया?
दरअसल, शनिवार देर रात GST और आईटी विभाग की टीम सेक्टर B-3 स्थित United Exim नामक कंपनी के यहां छापेमारी करने पहुंची थीं. टीम ने कंपनी के अंदर लगभग 24 घंटे छापेमारी की, जिसमें संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली.
मिली जानकारी के मुताबिक, जांच में टीम को पता चला कि कंपनी द्वारा करोड़ों रुपये की हेरा-फेरी की गई है. जांच में कंपनी द्वारा करोड़ों की जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि United Exim कंपनी ने 6 करोड़ से ज्यादा की जीएसटी चोरी की है. वहीं, मौके पर जीएसटी और आईटी की टीम को लगभग 65 लाख रुपये कैश भी बरामद हुआ है.
जीएसटी विभाग के एडिशनल कमिश्नर अनिल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘रेड खत्म हो गई है. कंपनी ने करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी की है. 2019 से ही कंपनी जीएसटी की चोरी कर रही थी. विभाग द्वारा कंपनी से 2 लाख रुपये जीएसटी भरवाई गई है. साथ ही कुछ कैश भी बरामद हुआ है. आगे कार्रवाई की जारी है.’
नोएडा: जब चलती मिनी बस में अचानक लगी भीषण आग, यात्रियों में मचा कोहराम, जानें क्या हुआ आगे
ADVERTISEMENT