नोएडा: पुलिस चौकी से मात्र 400 मीटर पर युवक की गोली मारकर हत्या

यूपी तक

• 08:38 AM • 01 Sep 2021

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी से मात्र 400 मीटर की दूरी पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई…

UPTAK
follow google news

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी से मात्र 400 मीटर की दूरी पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक युवक की पहचान 45 वर्षीय रेस्टोरेंट संचालक सुनील सिंघल के रूप में हुई है. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से आरोपी फरार हो गए.

यह भी पढ़ें...

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

पुलिस के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में बुधवार को देरी से खाना पहुंचाने को लेकर हुए मामूली विवाद में आरोपी ने रेस्टोरेंट संचालक की हत्या कर दी. रेस्टोरेंट संचालक ऑनलाइन ऑर्डर लेता था. मामले की जांच जा रही है.

(इनपुट्स- भूपेंद्र)

    follow whatsapp